Mahtari Vandana Yojana Sapath Patra Form PDF | महतारी वंदन योजना शपथ पत्र कैसे भरें

Mahtari Vandana Yojana Sapath Patra Form : Chhttisgarh राज्य के विवाहित महिलाओं  को महतारी वंदन योजना के तहत सभी विवाहित महिलाओं को राज्य सरकार आर्थिक सहायता राशि दे रही है जिसकी राशि सालाना 12000 रुपये है , जिसे   राज्य की सरकार किश्तों में प्रति माह 1000 रुपये दे रही है महतारी वंदन योजना फॉर्म के साथ सभी विवाहित महिलाओं को जरूरी दस्तावेज के साथ महतारी वंदन योजना शपथ पत्र भी अनिवार्य रूप से जमा करना होगा , अगर शपथ पत्र (mahtari vandana yojana ghoshna patra) आवेदन में नही जमा किया गया तो उस आभाव में फार्म निरस्त किया जा सकता है.

आज की इस लेख मे हम आपको शपथ पत्र (mahtari vandana yojana swayam ghoshna patra pdf )का फार्मेट को कैसे भरना है हम आपको बताएंगे महतारी वंदन योजना शपथ पत्र कैसे भरें , आदि कि जानकारी इस लेख में आपको उपलब्ध कराया जा रहा है.

mahtari vandana yojana online apply link
mahtari vandana yojana form pdf cg
mahtari vandana yojana swayam ghoshna patra pdf

महतारी वंदन योजना शपथ पत्र कैसे भरें ?

मैं इस फॉर्म के साथ अपना आधार नंबर प्रस्तुत / जमा कर रही हूँ और स्वेच्छा से महिला एवं बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़ को सहमती देती हूँ की मेरे आधार विवरण का उपयोग मुझे प्रमाणित करने और महतारी वंदन योजना का लाभ देने के लिए किया जा सकता है । यदि नहीं तो स्वघोषित शपथपत्र संलग्न करें ।

mahtari vandana yojana ghoshna patra pdf :- स्व घोषणा पत्र का मुख्य मतलब यही है कि महिला पहले से किसी भी सरकारी राजनीतिक पद पर नहीं है और महिला की सालाना आय कम है तभी इस योजना में फायदा प्राप्त करना चाहती है इस योजना के संबंध यह सब घोषणा पत्र बहुत अनिवार्य है इस स्व घोषणा पत्र के बिना आवेदन मान्य नहीं किया जाएगा,

महतारी वंदन योजना 2024 विवरण | Mahtari Vandan Yojana Scheme Details

योजना का नाममहतारी वंदन योजना 2023
शुरू की गईमुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने
लाभार्थीछत्तीसगढ़ की विवाहित महिलाएं
उद्देश्यसभी वर्गों की विवाहित महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए
लाभप्रतिमाह 1000 रुपये (₹12000 प्रति वर्ष)
महतारी बंदना योजना हितग्राही पंजीयन फॉर्मडाउनलोड करें
राज्यछत्तीसगढ़
साल2024
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन या आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ
आधिकारिक वेबसाइटmahtarivandan.cgstate.gov.in

Mahtari Vandana Yojana Documents

  • जन्मतिथि के सत्यापन हेतु संलग्न दस्तावेज
  • निवास संबंधी सक्षम प्राधिकारी जारी प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • आवेदिका का आधार कार्ड
  • आवेदिका के पति का पेन कार्ड
  • आवेदिका के पति का आधार कार्ड
  • विवाहित होने की पुष्टि हेतु प्रमाण
  • परित्यक्ता / तलाक शुदा होने की स्थिति में प्रमाण-पत्र
  • विधवा होने की स्थिति में पति का मृत्यु प्रमाण-पत्र
  • बैंक पासबुक की छायाप्रति

FAQS :-

1. महतारी वंदन योजना का फॉर्म कैसे भरें?

Mahatari Vandana Yojana 2024

Ans. :
1. इस योजना के आवेदन के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
2. इसकी पश्चात वेबसाइट के होमपेज पर इस योजना के आवेदन की लिंक दिखाई देगी जिस पर आपको क्लिक करना है।
3. क्लिक करने के पश्चात आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा जिसमें आपको मांगी जाने वाली जानकारी को दर्ज कर देना है।

2. महतारी वंदना योजना क्या है?

mahtari vandana yojana kya hai

Ans.:- दरअसल, इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ सरकार 21 वर्ष से ज्यादा उम्र की सभी विवाहित, विधवा और तलाकशुदा महिलाओं को 1000 रुपए महीने सहायता राशि प्रदान करेगी. अकेले आवेदन भरने के दूसरे दिन 6 लाख 26 हजार से अधिक महिलाओं ने आवेदन जमा किया. अब तक सर्वाधिक 61 हजार 994 आवेदन जांजगीर जिले में भरे गए हैं.

Leave a Comment