Vidhwa Mahilaye Mahtari Vandan Yojana ka form kaise bhaire
Vidhwa Mahilaye Mahtari Vandan Yojana : महतारी वंदन योजना – छत्तीसगढ़ सरकार ने महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना लागू कर दिया है। इस योजना का लाभ राज्य के सभी विवाहित ,विधवा, तलाक शुदा, परित्यक्ता महिलाओं को 01 मार्च से यह योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। राज्य सरकार एवं महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय ने महिलाओं को असुविधा से बचाने के लिए योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु मोबाइल एप / महतारी वंदन वेबसाइट और ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन का सुविधा प्रदान किया है। महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए मोबाइल एप या अन्य माध्यम से (Mahtari Vandana Yojana Form pdf) आवेदन किया जा सकता है।
महतारी वंदन योजना फार्म में विधवा के पति का आधार मांग रहा है, क्या भरें ?
जिन महिलाओं की पति की मृत्यु हो चुकी हैं वह भी इस योजना का लाभ ले सकती है, किंतु फार्म में पति के आधार कार्ड नम्बर डालने को बोला जा रहा है , इस स्थिति में आप अपने पति के मृत्यु के समय जो मृत्यु प्रमाण पत्र बनाएं होंगे उसकी छायाप्रति लगा सकते है। इस हिसाब से अगर आप फार्म भरें तो आपका फार्म निष्काषित नही होगी
विधवा, तलाक शुदा, परित्यक्ता महिलायें “महतारी वंदन योजना” फार्म कब से कब तक आवेदन कर सकते है ?
छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना के क्रियान्वयन हेतु छत्तीसगढ़ शासन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभागीय अधिसूचना जारी कर दी गई है। जारी अधिसूचना अनुसार राज्य के विवाहित महिलाएं जिनकी आयु 01 जनवरी 2024 की स्थिति में न्यूनतम 21 वर्ष पूर्ण हो गई है , वे इस योजना का लाभ लेने के लिए मोबाइल एप या महतारी वंदन योजना ऑनलाइन वेबसाइट या फिर ऑफलाइन (आंगनबाड़ी , पंचायत सचिव , वार्ड प्रभारी , परियोजना कार्यालय के ) माध्यम से आवेदन कर सकते है।
छत्तीसगढ़ महतारी वंदन ऑनलाइन आवेदन मोबाइल एप
छत्तीसगढ़ महतारी वंदन ऑनलाइन आवेदन मोबाइल एप Mahtari Vandan Yojana Mobile App की जानकारी आपको इस वेबसाइट में मिलेगी। यदि आप छत्तीसगढ़ राज्य की मूल निवासी और विवाहित महिला है तो आप इस योजना का लाभ लेकर प्रति माह 1000 रु. की आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकते है। यदि आप इस योजना के तहत आवेदन करने के इच्छुक है तो कृपया इस आर्टिकल को आखिर तक अवश्य पढ़ें।
महतारी वंदन योजना में आवेदन हेतु मोबाइल एप डाउनलोड
छत्तीसगढ़ शासन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जारी विभागीय ऑनलाइन पोर्टल https:mahtarivandan.cgstate.gov.in या मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है।
छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना विवरण 2024 | mahtari vandan yojana cg state gov in
योजना का नाम | छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना 2024 |
राज्य का नाम | छत्तीसगढ़ |
लाभ किसको मिलेगा | राज्य के विवाहित महिलाओं को |
प्राप्त राशि | प्रति माह 1000 रु. की दर से एक वर्ष में 12000 रु. |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन मोबाइल एप से , वेबसाइट से एवं ऑफलाइन द्वारा |
आवेदन की तिथि | 05 फरवरी से 20 फरवरी 2024 तक |
होम | https://mahatarivandanyojana.online/ |
विभागीय पोर्टल या वेबसाइट | https:mahtarivandan.cgstate.gov.in |
FAQs :-
1. महतारी वंदन योजना के लिए निवास प्रमाण पत्र कहाँ का डाल सकते है?
Ans.: महतारी वंदन योजना के लिए जहाँ वो महिला विवाह हो कर गयी है, वही का निवास प्रमाण पत्र डालना रहेगा।
2. महतारी वंदन योजना मृत महिला का डाल सकते है, कि नहीं ?
Ans :- नहीं
3. महतारी वंदन योजना का फॉर्म इंग्लिश में भरना है, कि हिंदी में?
Ans :- महतारी वंदन योजना का फॉर्म हिंदी में भरे।