महतारी वंदन योजना क्या है? mahtari vandana yojana kya hai | mahatarivandanyojana

mahtari vandana yojana kya hai जानिए क्या है महतारी वंदन योजना : प्रदेश मे महिलाओ के आर्थिक स्वावलंबन तथा उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सतत सुधार तथा परिवार मे उनकी निर्णायक भूमिका सुदृढ़ करने हेतु , समाज मे महिलाओं के प्रति भेदभाव , असमानता एवं जागरूकता की कमी को दूर करने , स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सुधार करने तथा आर्थिक स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंत्री परिषद द्वारा सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में “महतारी वंदन योजना” लागू किए जाने का निर्णय लिया गया है , जिसके अंतर्गत पात्र विवाहित महिलाओ को प्रतिमाह 1000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी |

दोस्तों मध्यप्रदेश सरकार की लाडली बहना योजना  से प्रेरणा लेकर छत्तीसगढ़ की सरकार ने यह महतारी वंदन योजना  कि शुरुआत करने जा रही है  । यह योजना छत्तीसगढ़ की विवाहित महिलाओं को लेकर बनाई गई है । छत्तीसगढ़ की सरकार ने यह योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त व आत्म निर्भर बनाने के लिए यह योजना की शुरुआत की है।

योजना के बारे में | mahatari vandana yojana cgstate gov in

आपको बता दें कि mahtari vandana yojana cg state gov in इस योजना के तहत महिलाओ को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान की जाएगी जिसमें छत्तीसगढ़ की सभी वर्ग की विवाहित महिलाओं को यह योजना का लाभ मिल सकेगा योजना में वह महिलाएं भी शामिल हो पाएगी जिनके पति की मृत्यु हो चुकी है , तथा जो तलाक शुदा है। योजना का लाभ सभी पेंशन भोगी भी ले सकती है। यह योजना वह सभी महिलाओं के लिए वरदान साबित होगी जो आर्थिक रूप से कमजोर है।  क्योंकि इस महतारी वंदन योजना के अन्तर्गत सभी वर्ग के विवाहित महिलाओं को प्रति माह 1000 रूपये व सालाना 12000 रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी । 

योजना का नाममहतारी वंदन योजना
योजना का लॉन्चछत्तीसगढ़ प्रदेश
वर्ष2024
आवेदन मोडऑनलाइन / ऑफलाइन
उद्देश्यप्रति माह 1000 रुपये तक की वित्तीय सहायता
महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ appDownload

महतारी वंदन योजना app download

महतारी वंदन योजना की सहायता राशि सीधे महिलओं के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी यह राशि हर महीने महिलाओं को किश्त में दी जाएगी ।
महतारी वंदन योजना (mahatarivandanyojna ) को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार का मुख्य उद्देश्य यह है कि महिलाओं को समाज में समान अधिकार मिले व आत्मनिर्भर बने ।  

और पढ़े

FAQs

1. महतारी वंदना योजना क्या है?

Ans : प्रदेश मे महिलाओ के आर्थिक स्वावलंबन तथा उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सतत सुधार तथा परिवार मे उनकी निर्णायक भूमिका सुदृढ़ करने हेतु , समाज मे महिलाओं के प्रति भेदभाव , असमानता एवं जागरूकता की कमी को दूर करने , स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सुधार करने तथा आर्थिक स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंत्री परिषद द्वारा सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में “महतारी वंदन योजना” लागू किए जाने का

2. महतारी वंदना योजना का लाभ कैसे उठाएं?

Ans : महतारी वंदन योजना हेतु पात्रता

इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले महिला की पारिवारिक आय 5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाली महिला किसी सरकारी नौकरी या किसी सरकारी या राजनीति पद पर न हो। आवेदन करते समय जो आप बैंक खाता उपयोग करेंगी उसमे डीबीटी होना जरूरी है।

3. mahtari vandana yojana online apply link

Ans. इस वेबसाइट में जाये आपको अप्लाई लिंक मिल जायेगा

1 thought on “महतारी वंदन योजना क्या है? mahtari vandana yojana kya hai | mahatarivandanyojana”

Leave a Comment